ब्रेकिंग

राजगढ़ – आदेश्वरजी मंदिर में हुई चोरी, दान पात्र तोड़कर हजारो रुपये चुरा ले गए अज्ञात बदमाश

राजगढ़। आदेश्वरजी मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार व राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार दरमियान रात अज्ञात बदमाश जैन समाज के आदेश्वरजी मंदिर के ताले तोड़कर अंदर घुसे तथा मंदिर के दान पात्र को तोड़कर उसमें रखे रुपये लेकर फरार हो गए। सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे तो वारदात का पता चला। बदमाश मंदिर के दान पात्र से करीब 60 से 70 हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं।

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि आदेश्वरजी मंदिर में हुई चोरी की वारदात को लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया गया हैं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहें। अज्ञात बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु एक टीम भी गठित कर दी गई हैं। जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!