राजगढ़। पुलिस ने बीति रात्रि जुए के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर 1 लाख रुपये से अधिक जप्त किए है।
धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर तथा। एडीशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस को सफलता मिली है।
राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दत्तीगांव में अशोक शर्मा की बाउंड्री वाल के अंदर बने हुए एक हाल में कुछ लोग लाइट की रोशनी में हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे है।
पुलिसबल के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी नितेश पिता रमेश जादव, घोटू उर्फ घनश्याम पिता प्रीतम सिंगार, सुनील पिता कमल सिंह ठाकुर ,आनंद पिता विमल जैन, पुखराज पिता बसंतीलाल जैन, जयस पिता मांगीलाल जैन, प्रकाश पिता समरथ जैन सभी निवासी राजगढ़ तथा इदरीश पिता इकबाल बेग निवासी अमझेरा, विशाल पिता माधव दास बैरागी बिछिया, राम भोई पिता बाबूलाल भोई निवासी अमझेरा, व बबलू पिता दतिया भाबर निवासी अमझेरा ,कुतुबुद्दीन पिता अली हसन निवासी अमझेरा को जुआ खेलते हुए पकड़ा तथा कुल 1 लाख 10 हजार रुपए व 52 ताश के पत्ते विधिवत जप्त किए गए। सभी आरोपीयो पर धारा 4 गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
कार्रवाई में राजगढ़ थाने के उप निरीक्षक निहाल सिंह दंडोतिया, सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत व नरेश कोठे, प्रधान आरक्षक विपिन कटरा, आरक्षक दिलीप डुडवे, अमित बामनिया, सुनील मौर्य, राकेश बघेल, वीरेंद्र डामोर, बंसीलाल बेनल व सैनिक रतन डिंडोर की भूमिका रही।