राजगढ़ – दशहरा मिलन समारोह का हुआ आयोजन, सैकड़ो सनातनी हुए शामिल, मुख्य वक्ता आशीष बसु बोले – संगठित हिंदू समाज ही राष्ट्र की शक्ति

राजगढ़। श्री भजनावत हनुमान जी मंदिर पीपरनी रोड पर राजगढ़ नगर हिंदू समाज द्वारा दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन सनातन संस्कृति की झलक से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम स्थल पर “आई लव सनातन” सेल्फी पॉइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमे सैकड़ों सनातनियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पूजन एवं शस्त्र पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत रामप्रकाशजी दास, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा, जगन्नाथ पुरी ने की। शुभारंभ के पश्चात वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण गूंज उठा।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशीष बसु उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदू समाज के समक्ष आ रही वर्तमान चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए समाज को जागरूक रहने और संगठित होने का संदेश दिया।

पहली बार आयोजित कार्यक्रम को नगरवासियों ने अत्यंत सफल बताया। कार्यक्रम के अंत में राजगढ़ नगर हिंदू समाज ने संकल्प लिया कि वे हर प्रकार के जिहाद का विरोध करेंगे और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव अग्रसर रहेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!