राजगढ़। नगर परिषद राजगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत की गई। अभियान कद तहत बुधवार को नगर के वार्ड क्रमांक 1 मालीपुरा में नगर परिषद द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर परिषद सीएमओ आरती गरवाल सहित नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को जन कल्याण हितग्राही मुलक योजनाओं के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई।
वही वार्डवासियों मुख्य रूप से पीएम स्वनिधि योजना, स्वनिधि से समृद्धि योजना, पीएम किसान योजना, संबल योजना, पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर समस्याओ को सुना गया तथा हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए।