राजगढ़। नगर की न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की पूर्व छात्रा जाह्नवी मुकेश भायल ने एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल, जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। स्कूल प्राचार्य विजयसिंह तोमर एवं गणेश पाटीदार ने बताया की FMGE (फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्ज़ाम) परीक्षा का स्तर बहुत कठिन होता है। यह परीक्षा उम्मीदवारों के चिकित्सा ज्ञान और योग्यता का आकलन करती है। जाह्नवी ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की है एवं अभिभावक का भी सराहनीय योगदान रहा हैं। स्कूल परिवार द्वारा अभिभावक एवं जान्हवी को बधाई दी गई।
राजगढ़ – न्यू टैलेंट स्कूल की छात्रा जाह्नवी बनी डॉक्टर
chetaktimes@gmail.com
Facebook
Twitter
WhatsApp