राजगढ़। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए युवा भारत झुंजे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार और संगठन प्रभारी महासचिव डॉ. संजय कामले की सहमति से की गई है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयराज सिंह चौहान की अनुशंसा पर प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने इस नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की है।
नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री भारत झुंजे ने कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। झुंजे की नियुक्ति पर कांग्रेस नेताओं सहित इष्टमित्रों और समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
















