Diwali Lantern
ब्रेकिंग

राजगढ़ – कंजरोटा से विद्युत तार चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, 3 लाख रुपये के तार जप्त

राजगढ़। क्षेत्र में विद्युत तार चोरी के प्रकरण में स्थानीय पुलिस टीम को सफलता मिली हैं, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चार लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है।

थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 13 अप्रैल 2025 को ग्राम कंजरोटा में रात्रि में विद्युत लाईन के 01 किमी के 11 गाले के तार अज्ञात आरोपियों द्वारा काट कर चोरी किए गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी संबंधी अपराधों में आरोपियों को पकडने एवं चोरी गया माल बरामद करने के संबंध में निर्देशित किया गया हैं। अति. पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही को अंजाम देने हेतु एक टीम गठित कराई गई। उक्त टीम को मुखबिर सूचना मिली की थाना राजगढ क्षेत्र से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी भेरूजी मंदिर के पास खड़ा हैं।

सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर देखा तो एव व्यक्ति खड़ा दिखा जिसे टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया जिससे उसका नाम पता पुछते लालु पिता खेलु अलावा निवासी कालीदेवी थाना टांडा का होना बताया। आरोपी को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करते उसने बताया कि मैं अपने अन्य साथी गण हारू पिता भंगडा, जालम पिता नैतिया व मुकेश पिता रेतू जाति भील निवासी कालीदेवी थाना टाण्डा के साथ मिलकर विद्युत तार चोरी करता हूं।

पांच लाख का सामान जब्त –
थाना प्रभारी चौहान के अनुसार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग तार चोरी कर अजय पिता नारायण यादव जाति गवली निवासी सरदारपुर को बेचते हैं जो अपने टेम्पो में चोरी के तार भस्कर पुरानी सीमेंट फैक्ट्री के सामने खडा हैं। टीम द्वारा आरोपी द्वारा बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति टेंपो लेकर खडा दिखा जिसे टीम ने दबिश देकर पकड़ा तो उसने अपना नाम अजय पिता नारायण यादव उम्र 22 साल निवासी सरदारपुर का होना बताया। आरोपी अजय से टेंपो में भरे तार के बारे में पूछताछ करते उसने बताया कि वह लालु व उसके अन्य साथियों से तार खरीदना बताया जिस पर आरोपी लालु व अजय से उक्त अपराधों में चोरी गये विद्युत तार 255 कि.ग्रा. कीमत तीन लाख व आरोप अजय का टेम्पो क्रमांक MP 11 LA 0913 कीमत दो लाख का जप्त किया गया।

उक्त प्रकरणों में फरार आरोपी हारू पिता भंगडा जालम पिता नैतिया, मुकेश पिता रेतू जाति भील निवासीगण कालीदेवी थाना टाण्डा की तलाश जारी हैं। उक्त आरोपियों से जिला धार के अन्य थानों से चोरी गये विद्युत तार के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं, पूछताछ पर आरोपियों ने अन्य थानो से भी विद्युत तार चोरी करना बताया हैं। उक्त आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जावेगा।

इन विद्युत तार चोरी के आरोपियों को पकडने में निरीक्षक दीपक सिंह चौहान व उनकी टीम उनि कीर्तन सिंह नायक, सउनि रईश खान, सउनि सुनील राजपूत, प्रआर विपिन कटारा, प्रआर रामकरण चौहान, आरक्षक अंकित, आरक्षक दिलीप, आरक्षक अजीत, सेनिक स्तन की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह ने उचित इनाम की घोषणा की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!