राजगढ़ – लक्ष्य सेंट्रल स्कूल में बाल दिवस पर बाल मेले का हुआ आयोजन, सांस्कृतिक विविधता और भारतीय व्यंजनों की रही महक

राजगढ़। बाल दिवस के अवसर पर लक्ष्य सेंट्रल स्कूल में गुरुवार को भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया
जिसमें विद्यार्थियों, पालकों एवं शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पंडित सुभाष शर्मा, धर्मेन्द्र मंडलोई, और सोहन पटेल उपस्थित रहे। रिबन काटकर एवं भारत माता की आरती कर अतिथियों ने मेले का शुभारंभ किया।

बाल मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए, जिनमें गेम्स, स्कैरी हाउस और मनोरंजक गतिविधियों की दुकानें भी शामिल थीं। आर्यभट्ट हाउस, विवेकानंद हाउस, कलाम हाउस, और टैगोर हाउस के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए गुजराती, महाराष्ट्रियन, पंजाबी, और साउथ इंडियन व्यंजनों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। इन स्टॉल्स ने मेले के माहौल में सांस्कृतिक विविधता और भारतीय व्यंजनों की महक घोल दी, जिसने सभी को काफी लुभाया।

आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए स्केरी हाउस ने अपनी कलात्मक क्रिएटिविटी और सजावट से सभी का दिल जीत लिया, जिसके लिए मुख्य अतिथियों द्वारा उन्हें 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

विद्यालय के प्राचार्य ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और हाउस इंचार्ज को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मनिर्भरता, सहयोग और सांस्कृतिक समझ का विकास होता है। यह बाल मेला बच्चों के लिए मनोरंजन और सीख का एक अनूठा संगम रहा, जहाँ उन्होंने मित्रता, मस्ती और नए अनुभवों के साथ अपने बाल दिवस का भरपूर आनंद लिया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!