राजगढ़। नगर की लक्ष्य सेंट्रल स्कूल बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी समीर पाटीदार, भाजपा राजगढ़ मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल तथा विद्यालय चेयरमैन अखिलेश मोलवा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। साथ ही सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
मेले में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों की कई स्टॉल सजाए। बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम स्टॉल, स्केरी हाउस, डिस्को डांस, झूले, तथा कई मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा भोपाल से आए जादूगर द्वारा प्रस्तुत मैजिक शो रहा। जिसने बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों की खूब तालियां बटोरी।
इस वर्ष बाल मेले में विशेष पहल के रूप में Mission LiFE के अंतर्गत सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध रहा। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्लास्टिक व पॉलीथिन की जगह जूट, कॉटन एवं पेपर से बनी वस्तुओं का उपयोग किया, जिससे मेले में स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता का सकारात्मक संदेश गया।


















