राजगढ़। आचार्य श्री उमेशमुनिजी के सुशिय प्रवर्तक जिनेंद्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती पूज्या महासती श्री संयम प्रभा जी म सा की शुशिष्य पूज्या श्री प्रज्ञा जी म सा आदि ठाणा -5 का 10 नवम्बर सोमवार को राजगढ़ नगर में मंगल प्रवेश हुआ। साध्वी मण्डल का इस वर्ष का वर्षावास झाबुआ। वर्षावास पूर्ण करने के बाद साध्वी जी ने कालीदेवी, माछलिया,दत्तीगाव आदि क्षेत्रों में धर्म प्रभावना की। शेष काल में मिले साध्वी मण्डल के सानिध्य का इन क्षेत्रों में श्रावक -श्राविकाओ ने पुरा-पुरा लाभ लिया। सोमवार को साध्वी की अगवानी हेतु श्रावक -श्राविकाए मोहनखेड़ा रोड पर पहुंच गए थे।
प्रवेश के दौरान श्रावक-श्राविकाए गगनभेदी जयकारे लगाते हुऎ चल रहे थ।। प्रवेश यात्रा मोहनखेड़ा गेट, लाल दरवाजा , जैन चौक होती हुई चबुतरा चौक स्थित महावीर स्थानक भवन पहुंची। यहां श्रावक -श्राविकाओ ने साध्वी मण्डल को सामूहिक वंदना कर विहार की सुखसाता पूछी। यहां पर कई आराधको ने विविध प्रत्याख्यान भी ग्रहण किए।
पूज्या महासती श्री प्रज्ञा जी म सा ने सभी को मांगलिक श्रवण करवाई। इसके अलावा विभिन्न आराधनाए भी संपन्न होगी श्रीसंघ ने महासती के मिले सानिध्य का पुरा-पुरा लाभ लेने का निवेदन किया है। उक्त जानकारी श्री संघ के मीडिया प्रभारी हितेश वागरेचा ने दी।


















