ब्रेकिंग

राजगढ़ – माताजी मंदिर पर 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में विराजित मां कामाख्या कालका के किए दर्शन, श्रद्धा से नवाया शीश

राजगढ़। नगर के पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर पर मंदिर के गर्भगृह में विराजित दक्षिणमुखी देवी कालिका के दर्शन वंदन हेतु 2 दिन मंदिर के द्वार खोले गए। इस दौरान 2 दिनों में 5 हजार से अधिक भक्तों ने मां कामख्या के दर्शन कर उनके आगे आपना शीश नमाया।

पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर के शास्त्री कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में विराजमान दक्षिण मुखी मां कामाख्या के दर्शन हेतु 2 दिन 10 एवं 11 अक्टुबर को द्वार खोले गए।

इस दौरान दौरान राजगढ़ नगर-सहित आसपास क्षेत्र तथा अन्य जिलो से भी भक्त दर्शन करने पहुंचे। 2 दिनों तक सूर्य उदय से सूर्यास्त तक मन्दिर में करीब 5 हजार से अधिक भक्तों ने मां कामाख्या के दर्शन-वंदन किए।

मां कामाख्या के द्वार भक्तों के दर्शन हेतु वर्ष भर में केवल 2 बार चैत्र नवरात्रि तथा शारदीय नवरात्रि की अष्टमी एवं नवमी तिथि को ही खोले जाते है। मां कामाख्या के दर्शन मात्र से ही कई प्रकार के रोगों एवं कष्टों से मुक्ति मिलती है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!