राजगढ़। नगर साकेत नगर स्थित क्षेमंकरी सोनाणा धाम पर पंचम प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव के तहत मंगलवार को भेरुबाबा की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या भक्त शामिल हुए। चल समारोह सोनाणा खेतलाजी मंदिर से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआफ पुनः मंदिर पहुंचा। महोत्सव के पहले दिन 3 नवम्बर को को प्रातः 9 बजे गणेश पूजन के साथ मंडप प्रवेश हुआ। नवचंडी व भैरव पाठ किया गया।

4 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे माताजी, भेरुजी का हवन किया गया। जिंसके बाद नगर में भेरुबाबा का नगर भ्रमण का चल समारोह निकला। जिसमे जीतू धोरा रतलाम एंड पार्टी के द्वारा भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही हाथी, घोड़े, बेलगाड़ी, आकर्षक रंगोली, महाकाल तोप, बाबा का श्रृंगारित रथ, आहोर राजस्थान के ढोल, गुजरात की शहनाई मुख्य आकर्षण रहे। रात्रि में आलौकिक महाआरती 551 दीपों से गांधी नगर गुजरात के पिंटू भाई जोशी के द्वारा की गई।
तीन दिवासीय महोत्सव के तहत कल 5 नवंबर को महोत्सव का मुख्य आयोजन दिवस है। इस अवसर बुधवार को प्रातः 9.30 बजे आरती के साथ ही पूर्णाहुति होगी। प्रभु को छप्पन भोग लगाने के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा जिसका लाभ कटारिया परिवार ने लिया है। शाम को महाआरती के पश्चात लक्की ड्रा भी होगा।



















