राजगढ़ – ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत पानी की आपूर्ति हेतु नगर परिषद में जलप्रदाय कर्मचारियों की बैठक हुई संपन्न

राजगढ़। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शासन की मंशा अनुसार हर घर पानी पहचाने हेतु नगर में पानी की आपूर्ति को देखते हुए राजगढ़ में नगर परिषद द्वारा नगर परिषद सभागृह में जलप्रदाय कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल तथा सीएमओ आरती गरवाल मुख्य रूप ई मौजूद रहीं। बैठक में पानी की आपूर्ति को कैसे दूर किया जा सके आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों को उनका एक यूनिक नीली जैकेट एवं रात्रि में कार्य किए जाने के लिए कर्मचारियों को गमबूट वितरित किए गए। बैठक में कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि ऐसे जल स्रोत के जिनके आस पास गंदगी हो उन्हें चिन्हित कर तत्काल उनकी साफ सफाई करवाई जाना सुनिश्चित करे।

बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जयसवाल, उपयंत्री आराधना डामोर, सहायक राजस्व निरीक्षक शंकर सिंह बारोड़, जितेंद्र सिंह गोयल सहित अन्य उपस्थित रहे । जानकारी नगर परिषद सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र मालवीय द्वारा दी गई।
बैठक के बाद रेलियां डेम स्थित फिल्टर प्लांट व वाटर रिजुलेशन के चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण भी किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!