राजगढ़। नगर परिषद के सभाकक्ष में सीएमओ आरती गरवाल के निर्देश अनुसार स्वच्छता नोडल सुरेन्द्र सिंह पवार के निर्देशन में “स्वच्छता की बात-अपनों के साथ” अभियान के तहत नगर परिषद के सफाई कर्मचारीयो, दरोगाओं, एनजीओ की टीम एवं निकाय के कर्मचारियों के साथ आगामी गार्बेज फ्री सिटी एवं ODF++ की तैयारियों संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। जिससे निकाय को आगामी सर्वेक्षण में निकाय को अच्छी रैंक मिल सके।
बैठक में सीएमओ आरती गरवाल ने नाली सफाई, झाड़ू में आने वाली चुनौतियां के बारे में तथा सफाई कर्मचारियों की समस्या सुनी गई। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं,वार्ड दरोगा वं निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नगर परिषद राजगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र मालवीय द्वारा दी गई।