राजगढ़ – फरार आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी व अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़वाया था

राजगढ़। पुलिस थाने के एक अपराध में फरार आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी के परिजनों द्वारा झूमा झटकी तथा अभद्र व्यवहार करने वाले फरार आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे आरोपी के परिजन उसे छुडाने का प्रयास करते दिख रहे है।

राजगढ़ थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार को आसुचना संकलन आरक्षक दिलीप को सुचना मिली की थी थाना राजगढ के एक अपराध का नामजद आरोपी ईकबाल पिता ईकलाश उर्फ कल्लु निवासी मस्जिद मोहल्ला राजगढ का राजगढ़ में जमात खाना के आस पास घुम रहा है। सूचना पर आरक्षक दिलीप, प्रधान आरक्षक माधवसिंह वसुनिया एवं आरक्षक सुनील ने जमातखाने के सामने मंगलवार दोपहर करीब सवा 2 बजे आऱोपी ईकबाल को अभिरक्षा मे लिया व थाने पर लेकर आ रहे थे।

तभी आऱोपी ईकबाल के पिता ईकलाश उर्फ कल्लु एवं ईकलाब की माँ तथा शाकीर पठान, अय्युब मंसुरी चारो ने पुलिसकर्मियों का रास्ता रोक लिया। तथा पुलिसकर्मियों से झूमा झटकी करते हुए हमला कर दिया व पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर जान से मारने की धमकी भी दी व आरोपी इक़बाल को छुड़ा ले गए।

आरोपी के परिजनों के हमले से आरक्षक दिलीप को चोट भी आई। मामले में पुलिस ने आरोपी इकबाल, इकलाश उर्फ कल्लु, शाकीर पठान, अय्युब मंसुरी व आऱोपी ईकबाल की मां के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया की घटना के तुरंत बाद पांचों आरोपियो पर प्रकरण दर्ज कर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग के निर्देश पर तथा एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी इकबाल, कालू उर्फ इकलाश, शाकिर व अय्यूब को गिरफ्तार किया है। आरोपी इकबाल थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल हैं। पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाली आरोपी इकबाल की मां फरार है। जिसकी तलाश हेतु टीम गठित की गई है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!