राजगढ़ – पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपये की 2 बाइक की जप्त

राजगढ़। पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियो की निशानदेही से डेढ़ लाख रुपये कीमत की 2 बाइक भी बरामद की है।

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपियो को पकड़ने के लिए धार एसपी मनोज कुमार सिंह व एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में तथा सरदरपुर एसडीओपी विश्वदीपसिह परिहार के मार्गदर्शन में एक टीम गठीत की गई थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार संदेही व्यक्तियो से पूछताछ की गई।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की राजगढ़ में अमोदिया रोड़ पर ईदगाह के पास दो व्यक्ति खड़े है जो कि दो माह पूर्व हुई पटवारी जयंतसिंह पिता महेश भदोरिया निवासी राजेन्द्र कॉलोनी राजगढ़ की मोटर सायकल चुराई थी उसके बारे मे चर्चा कर रहे है। मुखबीर की सुचना पर बताए स्थान पर पुलिसबल द्वारा दो अंकित पिता फुलचन्द्र कटारा उम्र 22 साल निवासी अहमद थाना सरदारपुर व पंकज पिता गोवर्धन कुमावत उम्र 27 साल निवासी बोला थाना सरदारपुर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी अंकित ने बताया कि मैने राजेन्द्र कालोनी से पटवारी जयन्तसिह की मोटर सायकल होण्डा ड्रीम कंपनी की चुराई थी व आरोपी पंकज ने बताया की मैने बालक हाईस्कुल के सामने से एक पल्सर मोटर सायकल चुराई थी।

हम दोने ने उक्त मोटर सायकल कंजरोटा रोड भेरुजी मंदिर के सामने खण्डर के पास झाडियों मे दोनो मोटर सायकल छुपाकर रखी है। आरोपियो की निशानदेही पर दोनों बाइक जप्त की गई तथा आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

आरोपीयों को पकडने में के उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, सुनिल राजपुत, प्रधान आरक्षक प्रेमपालसिह चौधरी, विपिन कटारा, कलसिह भुरिया, आरक्षक दिलिप, अजित, अमित, सुनिल मोर्य व ईश्वर गरुडा का योगदान रहा हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!