राजगढ़ – पुलिस टीम की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, भूसे की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब, 125 पेटी बीयर जब्त

राजगढ़। धार से झाबुआ की और जा रहे एक पिकअप वाहन के खिलाफ राजगढ पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। वाहन में बीयर की पेटियों को भरकर ले जाया जा रहा था, सूचना पर पुलिस टीम ने बैरिकेडस लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक मौके पर ही वाहन को छोड़कर फरार हो गया। वाहन के पिछले हिस्से में गायों को खिलाने वाले भूसे की बोरियां रखी हुई थी, ऐसे में पुलिस वाहन को लेकर थाने पर पहुंची।

पुलिस ने जब बोरियों को हटाया तो वाहन के अंदर शराब की पेटियां जमी हुई मिली, ऐसे में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अब वाहन पर लिखे नंबर के आधार पर वाहन मालिक सहित चालक के बारे में जानकारी जुटा रही हैं, ताकि अवैध शराब परिवहन के स्रोतों के बारे में पता लगाकर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर लागू हुई आचार संहिता के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश एसपी मनोज कुमार सिंह ने दिए है। एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार मार्गदर्शन में तथा सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के नेतृत्व में हाईवे एवं टोल नाकों पर कड़ी चेकिंग लगाई जा रही है।

इसी क्रम में राजगढ पुलिस टीम ने पिकअप वाहन को जब्त किया है। थाना प्रभारी संजय रावत के अनुसार इंदौर अहमदाबाद फोरलेन रोड मिडवे रिसोर्ट के पहले सियावद चौराहा पर बैरिकेडस लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा था। दोपहर के समय वाहन क्रमांक एमपी-04 जीबी-1967 चौराहे पर आकर रुका व चालक मौके से भाग निकला।

पुलिस ने वाहन देखा तो अंदर भूसे की बोरियां रखी थी, प्रथम दृष्टया वाहन में अवैध शराब नहीं दिखी। किंतु जब बोरियों को हटाया गया तो अंदर 125 पेटी माउंट कंपनी की बीयर रखी हुई थी। पुलिस ने इंजन नंबर व चैचिस नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। वाहन सहित बीयर की कुल कीमत 6 लाख 60 हजार रुपए है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक कीर्तन सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत एवं अर्जुन पटेल, प्रधान आरक्षक विपिन कटरा, आरक्षक अमित बामनिया एवं सैनिक देवेंद्र का सहयोग रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!