राजगढ़ – जप तप व त्याग से मनाई मालवकेसरी श्री सोभाग्यमलजी म.सा. की 41वीं पुण्यतिथि

राजगढ़। मालवकेसरी, प्रसिद्ध वक्ता वाणी के जादूगर परम् पुज्य गुरुदेव श्री सोभाग्यमलजी म. सा. की 41वीं पुण्य तिथि जप तप त्याग से मनाई गई। शनिवार पुण्यतिथि को नवकार महामंत्र जाप, गुणगुवाद सभा, दयाव्रत 5-5 सामयिक के साथ महावीर स्थानक भवन पर मनाई गई।

इस अवसर पर प्रभावना का लाभ वीरेंद्र कुमार केशरचन्द वागरेचा परिवार, उषा भण्डारी परिवार ने लिया। गुणगुवाद सभा में स्वाध्याय संतोष बुरड़ द्वारा मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा. की 41वीं पुण्यतिथि पर उनके बारे में जीवन परिचय बताया वे वाणी के जादूगर थे।अनेक वक्ताओं द्वारा महाराज साहब के जीवन पर उनका परिचय बताया।

वही 5-5 सामयिक एक साथ करने वाले श्रावक व श्राविकाओं को संतोष बुरड़ परिवार के द्वारा प्रभावन दी गई तथा दयाव्रत व 5-5 सामयिक का आयोजन रखा गया। दया करने वालो की भोजन की व्यवस्था महावीर स्थानक भवन पर की गई। जिसमें श्री संघ के अनेक श्रावक श्राविकाओं ने दया की। इसका लाभ श्री वीरेंद्र कुमार केशरचन्द जी वागरेचा परिवार ने लिया। जिस पर श्री संघ के द्वारा बहुमान किया गया। उक्त जानकारी संघ के प्रेस प्रवक्ता हितेश वागरेचा ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!