राजगढ़। रोटरी क्लब का राजगढ़ के अधिष्ठापन दिवस एवं आहार केंद्र में दानदाताओं के सम्मान समारोह संपन्न हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि रो. संस्कार कोठारी निर्वाचित मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सेवा ही सर्वोपरि और मानव सेवा ही माधव सेवा है के वाक्य को चरितार्थ करते हुए रोटरी क्लब राजगढ़ द्वारा निरंतर 14 वर्षों से आहार केंद्र के माध्यम से जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही अनुकरणीय प्रशंसनीय है तथा हास्पिटल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को बहुत ही लाभदायक है।
रोटरी के नए संचालक मंडल अध्यक्ष दिनेश सतपुड़ा, सचिव रोटरी मोहन पाटीदार तथा अन्य सदस्य डॉक्टर सुनील मंडलेचा, ऐश्वर्य शास्त्री, अब्दुल हुसैन चक्कीवाला और रोटरी आहर केंद्र के संयोजक द्वारका प्रसाद गोराना सहित सभी सदस्य को रोटरी, मंडल एवं समाज के प्रति दायित्वों का संकल्प संस्कार कोठारी ने दिलवाया।
साथ ही उन्होंने रोटरी से जुड़ने का महत्व को समझाते हुए रोटरी फाउंडेशन को अधिक से अधिक दान देने की प्रेरणा दी। रोटरी फाउंडेशन के माध्यम से रोटरी में हम कार्य अच्छा कर पाएंगे इस शुभ अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम सरदारपुर आशा परमार, यशवंत भंडारी रीजनल कोऑर्डिनेटर मंडल, रोहित कटकानी सहायक मंडल अध्यक्ष, दीप्ति कोठारी चेयर पर्सन वूमेन इन रोटरी मंडल भी उपस्थित रहे।

एसडीएम परमार ने अपने उद्बोधन में रोटरी द्वारा किए गए कार्यों के सहराना करते हुए आहार केंद्र की सेवा की प्रशंसा की तथा भविष्य में रोटरी को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। यशवंत भंडारी ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा की तथा आहार केंद्र के साथ ही अन्य कार्यों को सहराना कि। रोहित कटकानी ने स्थाई प्रोजेक्ट के रूप में आहर केंद्र की सेवा की प्रशंसा करते हुए और भी कई स्थाई प्रोजेक्ट राजगढ़ क्लब को करने तथा नए सदस्य बनाने पर जोर दिया। दीप्ति कोठारी ने रोटरी में महिलाओं की भागीदारी पर जोर देकर इस वर्ष मंडल में होने वाले विभिन्न प्रकल्प जो की विशेष रूप से महिलाओं के लिए होगी उनकी जानकारी देते हुए रोटरी में महिलाओं को आगे आने की प्रेरणा दी। रोटरी आहर केंद्र सरदारपुर में दान देने वाले सभी दानदाताओं का माला द्वारा स्वागत कर स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा भेंट किए गए। आहार केंद्र संयोजक रो द्वारका प्रसाद गोराना एवं भोजन बनाने वाली मंजु बाई का भी सम्मान किया। स्वागत भाषण निवृतमान अध्यक्ष ऐश्वर्य शास्त्री ने दिया। साथ ही क्लब की गतिविधि पर प्रकाश डाला। नुतन अध्यक्ष दिनेश सतपुड़ा ने आने वाले वर्ष में रोटरी के माध्यम से कई सेवा कार्य शुरू करने की बात रखी और आहार केंद्र को अधिक दान देने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की इंदौर प्रभारी रिया जैन, रीना पुरोहित एवं हेमलता केसरी के कार्यों की सहराना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय डॉ सुनील मंडलेचा और डॉ अभय तांतेड ने किया। कोमल सिंह पडियार, अल्पेश रोकड़ीया ने आहर केंद्र को आने वाले वर्ष में आर्थिक मदद प्रदान करने की घोषणा की। आहार केंद्र मे सुनील कोठारी, राहुल राठौड़, लक्ष्मण डामेचा, अमर कमेडिया, मयंक चत्तर, प्रेम जैन, संजय जैन का सहयोग रहा। कार्यक्रम में इनर व्हील से कुसुम बाहेती, सीमा जैन एवं डा एम एल जैन, भेरूलाल वरफा, ममता मंडलेचा, हंसा तांतेड, हेमलता सतपुड़ा आदि उपस्थित रहे।
नए सदस्य प्रकाश वर्फा, डॉक्टर सुमित जैन, सुनील पवार राजेंद्र सोनी आदि को पिन लगाकर सदस्यता प्रदान की गई।