राजगढ़। नगर की न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में स्पोर्ट्स मीट(स्पर्धा) का शुभारंभ हुआ। स्कूल प्राचार्य विजयसिंह तोमर एवं गणेश पाटीदार ने बताया कि कक्षा नर्सरी से 12वीं तक आयोजित इस खेल स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया, योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित एवं मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रशिक्षक चंचल खराड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई तत्पश्चात अतिथियों ने स्पोर्ट मीट का ध्वज फहराकर एवं गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। संस्था के छात्र तरुण चौधरी को राज्यस्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने पर स्कूल की ओर से उपहार स्वरूप ट्रैकसूट प्रदान किया गया।
वार्षिक गतिविधियों में स्टूडेंट ऑफ द ईयर , मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर एवं सबसे अधिक दिवस स्कूल में उपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स को अवॉर्ड दिए गए। खेल स्पर्धा की शुरुआत मशाल जलाकर की गई।