राजगढ़। धार जिले के ग्राम बिलदा में साप्ताहिक हाट बाजार में पटाखा दुकानों में आग लगने की घटना के बाद प्रशासन सख्त हो गया। राजगढ़ में सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार, तहसीलदार मुकेश बामनिया, राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने मार्केटिंग सोसायटी ग्राउंड पहुंचकर पटाखा दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंस, सुरक्षा हेतु पानी की पर्याप्त व्यवस्था, बालू रेत व अग्निशमन यंत्र की जांच की। इस दौरान कुछ दुकानों पर अग्निशमन यंत्र नही होने पर अधिकारियों ने तुरतं ही अग्निशमन यंत्र लगवाए तथा दुकानदारों को जमकर फटकार भी लगाई।

एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने पटाखा दुकानदारों में कहा कि वे सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही ना बरते। रात्रि में दुकान का सामान समेटने के साथ ही 2 लोग रात्रि विश्राम भी करे। उन्होने दुकानदारो से यह भी कहा कि अगर सुरक्षा में लापरवाही बरती तो वैधानिक कार्यवाही कि जाएगी। इस दौरान नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक अर्जुन चोयल, एएसआई सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा सहित अन्य मौजूद रहे।