राजगढ़। नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर कल सोमवार को ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज के सानिध्य में भव्य रूप से शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के आचार्य कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को मंदिर पर शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मध्यरात्रि 12 बजे दूध की प्रसादी का वितरण किया जाएगा तथा श्वास व दमा रोगियों को निशुल्क दवाई का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य आयोजन भी मंदिर पर किए जाएंगे।
