राजगढ़ – नवागत थाना प्रभारी दीपक चौहान ने ग्रहण किया पदभार, कहा- अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता

राजगढ़। पुलिस थाना राजगढ़ के नवागत थाना प्रभारी दीपक चौहान ने शुक्रवार को पुलिस थाना राजगढ़ पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। नवागत थाना प्रभारी दीपक चौहान ने पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही क्षेत्र में चोरी, लूट सहित अन्य वारदातों पर रोकथाम हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे तथा पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। जनता और पुलिस के बीच के संवाद को और मजूबत किया जाएगा।

दरअसल 6 नवंबर को धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए निरीक्षक संजय रावत को राजगढ़ थाने से रक्षित केंद्र धार अटैच किया था तथा निरीक्षक दीपक चौहान को थाना प्रभारी बदनावर से थाना प्रभारी राजगढ़ पदस्थ किया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!