राजगढ़। थाना राजगढ़ के नवागत थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने राजगढ़ थाने पर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। दरअसल राजगढ़ थाने के प्रभारी दीपकसिंह चौहान का धार के कोतवाली थाने पर स्थानांतरण हुआ था। जिनके स्थान पर कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार का स्थानांतरण हुआ हैं।
राजगढ़ थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत थाना प्रभारी पाटीदार ने कहा कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी इसके लिए नाइट पेट्रोलिंग विशेष जोर रहेगा। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए रोको टोको अभियान के तहत कार्यवाही करेंगे। क्षेत्र के स्वभाव के अनुरूप कार्य किया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सहयोग से इस कार्य को किया जाएगा।
नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसमे विशेष कर जहां से शहर की सीमा प्रारंभ हो रही है। उन स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।


















