राजगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस इनरव्हील क्लब वुमन पॉवर द्वारा सरदारपुर में भोपावर चौकड़ी स्थित गौशाला में मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की महिलाओं द्वारा गौशाला में गाय की पूजा कर उनको चारा खिलाया गया। वहीं वुमन क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत गौशाला के लिए 5 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई। इस दौरान क्लब सचिव अलका जैन, कोषाध्यक्ष रागिनी तोमर, आईएसओ प्रीति जैन, सीमा जाट सहित अन्य मौजूद रहें।
