राजगढ़ – इनर व्हील क्लब वुमन पॉवर द्वारा बाल आश्रम श्री आनन्द हिन्दू वात्सल्य आश्रम में बच्चो के लिए भेंट किया राशन

राजगढ़। इनर व्हील क्लब वुमन पॉवर राजगढ़ द्वारा धार समीप ग्राम पीपलखेड़ा में बाल आश्रम श्री आनन्द हिन्दू वात्सल्य आश्रम में बच्चो के लिए राशन भेंट किया गया।


क्लब की कोषाध्यक्ष रागिनी तोमर ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत बाल आश्रम श्री आनन्द हिन्दू वात्सल्य में बच्चों के लिए गेंहू, चावल, तेल शक्कर, पोहा, सहित विभिन्न खाद्य सामग्री व राशन भेंट किया गया। साथ ही बच्चों को स्वल्पाहार करवाते हुए आश्रम का अवलोकन कर वहां की स्थिति को समझा तथा हर संभव सहयोग की बात कही गई।

इस दौरान क्लब की सदस्य प्रिया जैन का इसमें विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर क्लब सचिव अलका जैन, आईएसओ प्रीति जैन, हबीबा बोहरा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!