रिंगनोद। रिंगनोद चौकी पुलिस टीम ने बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। आरोपी युवक से पुलिस ने 2 लाख 40 हजार रुपये कीमत की 2 बाइक बरामद की हैं।
रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयड़िया ने बताया कि धार जिले के नवागत एसपी मयंक अवस्थी व एएसपी विजय डावर द्वारा बाइक चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन व सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा के नेतृत्व में रोड़ गश्त कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर शहर से चोरी हुई बाईक लेकर एक बदमाश रिंगनोद तरफ आ रहा है।
पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए आरोपी अनिल उर्फ हानिया पिता मंगल सिंह निवासी ग्राम जाली थाना टांडा हाल मुकाम तलावदी चांदा इंदौर को गिरफ्तार कर उससे बजाज पल्सर आर एस 200 बाइक कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये की बरामद की तथा आरोपी से पूछताछ करने पर उसने सरदारपुर क्षेत्र से भी एक बाइक चुराना कबूल किया। जिस पर आरोपी युवक से हौंडा साइन बाइक कीमत 60 हजार रुपये की जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी से चोरी की गई कुल 2 बाइक कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपये की जप्त की हैं।
उक्त कार्रवाई में रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया की टीम के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र नरवरिया, प्रधान आरक्षक मेहरसिंह, आरक्षक शिव, दिलीप, दिनेश व अनिल की भूमिका रही हैं।