रिंगनोद – लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, KTM बाइक से हुई आरोपियों की पहचान, 3 बदमाश गिरफ्तार, 4 फरार

रिंगनोद। राजगढ़-कुक्षी मार्ग पर रिंगनोद में टोल टैक्स के पास हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। घटना में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए दो बाइक सहित मोबाइल फोन को जब्त कर लिया हैं, आरोपियों की पहचान केटीएम बाइक के माध्‍यम से हुई थी। घटना के दौरान 7 आरोपी अलग-अलग बाइक से आए थे, जिसमें केटीएम बाइक पर दो युवक सवार थे। ऐसे में पुलिस ने टांडा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी रविंद्र पिता बहादुर उम्र 22 साल निवासी टांडा, बंटू पिता वेरसिंह उम्र 19 साल व प्रवीण पिता कलम उम्र 21 साल दोनों निवासी तरसिंघा को गिरफ्तार किया है।

दरअसल रिंगनौद में टोल टैक्स के पास बाद पीडित भोलाराम पिता सीताराम के साथ घटना 11 अक्टूंबर को हुई थी। भोलाराम के साथ उसका दोस्‍त विश्‍वास कानवन की और जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में बदमाशों ने रोका तथा 35 हजार नगद, मोबाइल फोन सहित बाइक लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एसपी मयंक अवस्‍थी के निर्देशन में जांच शुरु की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर केटीएम बाइक के माध्‍यम से गांव में दबिश दी थी। आरोपी अपना महंगे शौक पूरा करने के लिए लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। घटना में शामिल आरोपी रम्मू उर्फ रामसिंह डावर व विनोद सिसोदिया दोनों निवासी खनीअंबा तथा महेंद्र पचाया व मडू पचाया दोनों निवासी तरसिंघा फरार चल रहे है। जिनकी तलाश को लेकर एक टीम गठित की गई है।

उक्त कार्रवाई में सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा, रिंगनोद चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया, उप निरीक्षक नवलसिह बघेल, उप निरीक्षक भूपेन्द्र खरतिया थाना टाण्डा, सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र नरवरिया, प्रधान आरक्षक मेहरसिह बडोले, आरक्षक प्रशान्त सिंह चौहान सायबर सेल धार, आरक्षक दिलिप बघेल, शिवजी श्रीवास्तव, दिनेश सोलंकी, अनिल, निलेश सापले, कामेश क योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!