रिंगनोद – पिता ने की पुत्र की हत्या, पड़ोसी के खेत में मवेशी जाने की बात को लेकर हुई थी कहासुनी, आरोपी गिरफ्तार

रिंगनोद। ग्राम मालपुरिया में पिता ने पुत्र की हत्याा कर दी है। पडोसी के खेत में मवेशी चले जाने की बात को लेकर पिता सुखलाल अपने बेटे लालसिंह पर नाराज हो गया व लकडी के पराणा से हमला कर किया व गला दबाकर हत्या कर दी। परिवार के लोग जब खेत पर पहुंचे तो पडोसियों ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची व पंचनामा बनाने के बाद मर्ग कायम किया गया। साथ ही शव को अस्पताल भेजा गया, बुधवार सुबह पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

वहीं लालसिंह की हत्या करने वाले पिता सुखलाल पिता ढूडला डूडवे के खिलाफ हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले भी सुखलाल ने एक हत्या कर दी थी, हालांकि बाद में कोर्ट से सुखलाल को दोषमुक्त कर दिया गया था। पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं, जल्द ही आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार सरदारपुर थाना अंतर्गत ग्राम मालपुरिया में सुखलाल व प्रहलाद सिंह के खेत एक दूसरे से लगे हुए है। कल दिनांक 10 सितंबर को दोपहर के समय मृतक लालसिंह उम्र 16 साल खेत के सेढे पर मवेशी चरा रहा था तभी मवेशी प्रहलादसिंह के खेत में पहुंचे व फसल खाने लगे। इसी बात से नाराज होकर आरोपी सुखलाल ने मंगलवार दोपहर के समय पुत्र लालसिंह पर लकडी की पराणा से हमला कर दिया, इससे लालसिंह को चेहरे पर चोट आई व जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आरोपी ने गला दबाकर लालसिंह की हत्यां कर दी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमारसिंह के निर्देशन व एसडीओपी आशुतोष पटेल मार्गदर्शन में पुलिस चौकी रिंगनोद की टीम के द्वारा सूचना के तुरंत बाद ही तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखलाल पिता ढूडला डूडवे उम्र 42 को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त लकड़ी के पराणे को जप्त किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक पुत्र के द्वारा आरोपी पिता की बात नही मानी व आरोपी पिता का गला पकड़ लिया था इसी बात से नाराज होकर गुस्साए पिता सुखलाल ने अपने ही बेटे लालसिंह से लकड़ी के पराणे से मारपीट कर व गर्दन दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई है।


आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी जेसी निनामा, सहायक उप निरीक्षक दशरथ सिह चौहान, प्रधान आरक्षक गज्जूलाल वसुनिया, बच्चूसिंह चौहान, आरक्षक योगेश निगवाल, दिलीप बघेल, शिवजी, अशोक तथा गोरसिंह की भूमिका रहीं है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!