रिंगनोद – तीन दिवसीय रात्रिकालीन ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, राजगढ़ पलटन बनी विजेता, थाना प्रभारी खन्ना ने कहा- खेलों से निखरती हैं प्रतिभा

रिंगनोद। तीन दिवसीय रात्रिकालीन ऑपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में धार, झाबुआ ,राजगढ़, अमोदिया रिंगनोद सहित कुल 12 टीमो ने हिस्सा लिया। जिसमे द्वितीय दिवस शिवम एग्रो और साइनिंग स्टार ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि धन्नानला वर्फ़ा राजगढ़ सब्जी मंडी व्यापारी,मंडल उपाध्यक्ष ईश्वर मिस्त्री एवं श्री आईजी टेंट के मोहन काग रहे। वही अंतिम एवं तृतीय दिवस में चार टीमो के बीच सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच हुए।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में राजगढ़ पलटन एवं आजाद ग्रुप सेमीफाइनल में पहुंची वही द्वितीय दिवस में शिवम एग्रो एवं साइनिंग स्टार सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया अंतिम एवं तृतीय दिवस इन चारों टीमो के बीच सेमीफाइनल हुआ जिसमे शिवम एग्रो और राजगढ़ पलटन फाइनल में पहुँची दोनों टीमो के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमे विजेता टीम राजगढ़ पलटन को 8888 रुपये प्रथम पुरस्कार मैडल पहनाकर एवं ट्राफी के साथ दिए गए और उपविजेता टीम शिवम एग्रो को 4444 रुपये मैडल एवं ट्राफी के साथ वितरित किए गए।

प्रतियोगिता में चार अन्य पुरस्कार दिए गए जिसमे बेस्ट ब्लॉकर के रूप में शिवम एग्रो के युवराज चोयल, बेस्ट स्मेसर के रूप में राजगढ़ पलटन के मीत जैन एवं बेस्ट लिब्रो के रूप में आगम जैन ,बेस्ट गेम चेंजर के रूप में आजाद ग्रुप के प्रियांशु बैरागी रहे। जिनको ट्राफी के साथ 900 रुपये नगद पुस्कार दिया गया प्रतियोगिता के रेफरी देव परमार एवं कुंदन साथ ही स्कोरर केसव दवे को तिलक लगाकर भगवा रूपट्टे से सम्मान किया गया।

तीन दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिवस मुख्य अतिथियो में सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, रिंगनोद चौकीप्रभरी जगदीशचन्द्र निनामा, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, भाजपा नेता एवं उपसरपंच प्रतिनिधि ज्वाला सोलंकी, रिंगनोद प्रेस क्लब अध्यक्ष कमल सोलंकी, पत्रकार रमेश प्रजापत का बालिकाओं के द्वारा तिलक लगाकर मंचासीन हुए अतिथियो द्वारा भारत माता का पूजन किया गया एवं खिलाड़ियों के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया।

समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने कहा कि खेलो से विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण होता है। जिससे एक सकारात्मक ऊर्जा का परिवेश होता है इससे हम हमारे लक्ष को प्रप्त कर सकते हैं। वही पूर्व विधायक वेलसिंग भूरिया ने कहा कि विधार्थियो में खेलो से अनुशासन का भाव जागता है जिससे वे आगे जाकर अपना एवं गाँव का नाम रोशन कर सकने में अग्रसर होता है।

वही भाजपा नेता ज्वाला सोलंकी ने कहा कि खेलो का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिले। इसी बीच पूर्व विधायक वेलसिंग भूरिया की और अगले वर्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये की घोषणा की। अतिथियो ने ग्राउंड पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाकर मैच प्रारंभ करवाया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!