रिंगनोद – टंट्या भील जयंती के अवसर पर रिंगनोद में जनजाति युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन, विभिन्न गांवों से सैकड़ो युवा हुए शामिल

रिंगनोद। जनजाति विकास मंच सरदारपुर ब्लॉक द्वारा शुक्रवार को रिंगनोद में महान क्रांतिकारी टंट्या भील जयंती के उपलक्ष्य में जनजाति युवा सम्मेंलन का आयोजन किया गया।

आयोजन का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा एवं टंट्या भील के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में जनजाति विकास मंच रतलाम विभाग प्रमुख राजेश डावर ने उपस्थित यूवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति युवाओं को समाज हित में आगे आना होगा। हमारे भोलेभाले जनजाति बंधुओ को वर्तमान में कई प्रकार के लोभ-लालच तथा बीमारी का डर दिखाकर धर्मांतरित किया जा रहा है। समाज का युवा अगर जागरूक रहेगा तो धर्मांतरण का जाल फैलाने वाले दूर रहेंगे। मुख्य वक्ता डावर ने युवाओं को जनजाति विकास मंच की आवश्यकता के बारे में बताया। वही सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तेजरा ने वक्फ बोर्ड बिल संसोधन के बारे में सभी युवाओं विस्तृत जानकारी दी।


आयोजन जनजाति विकास मंच ब्लॉक अध्यक्ष भूरालाल गुंडिया भी मंचासीन। युवा सम्मेलन में राजगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ो जनजाति युवा शामिल हुए। इस दौरान जनजाति विकास मंच जिला पूर्णकालिक रामप्रकाश मछार तथा सामाजिक कार्यकर्ता ललित कोठारी, बाबूलाल हामड़, गोपाल शर्मा, सोनू शर्मा, घनश्याम छंजानि आदि समाजिक कार्यकर्ता सहित जनजाति विकास मंच की ब्लॉक टोली मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन अमर अलावा ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!