Diwali Lantern
ब्रेकिंग

MPPSC परीक्षा परिणाम : दसाई के दो शिक्षकों के बेटे बने अधिकारी, वैभव का चयन सहायक संचालक तो अखिलेश का चयन निरीक्षक के रुप में हुआ

सरदारपुर-दसाई। एमपीपीएससी परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें धार जिले के आदिवासी बाहुल्‍य क्षेत्र सरदारपुर के दो युवकों का चयन हुआ है। ग्राम दसाई निवासी शिक्षक मुकेश बैरागी के सुपुत्र वैभव बैरागी ने मप्र लोक सेवा आयोग 2022 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिला महिला बाल विकास अधिकारी (सहायक संचालक ) के पद पर चयन हुआ हैं।
वहीं दसाई निवासी शिक्षक जगदीश मिनारे के सुपुत्र अखिलेश मीनारे का वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर चयन हुआ हैं।

यही नहीं इन दोनों युवको ने लोक सेवा आयोग 2023 की मुख्य परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी, जिनमे मात्र मौखिक इंटरव्यू ही बचा हैं। इन दोनों युवकों ने इस बात को झुठला दिया हैं की ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिभा नहीं होती हैं। यदि इन्हे पर्याप्त अवसर मिले तो गाँव के युवक भी कुछ कर दिखाने का माद्धा रखते हैं।

चयनित युवाओं ने चर्चा में बताया कि कक्षा 10 वीं के बाद से ही एमपीपीएससी की परीक्षा पास करने का सपना देखा था, जिसे प्रतिदिन कडी मेहनत करके पूरा किया है। परीक्षा के पहले पूरा फोकस पढाई पर रखा था, परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अपने लक्ष्‍य की और ध्यान क्रेंदित करना आना चाहिए। दसाई के लिए ये खुशी जैसे ही लोगो को मिली दोनों युवकों को एवं इनके माता पिता और परिजनों को बधाई देने वाले लोगो का ताँता लग गया। लोगो ने इन्हे मिठाई खिलाकर शुभकामनायें प्रदान की।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

रिंगनोद – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रिंगनोद मंडल का पथ संचलन निकला, सैकड़ो स्वयंसेवको ने किया कदमताल, मुख्यवक्ता शिंदे ने कहा- परिवार में संस्कार व राष्ट्रवाद का भाव जगाकर करें नई पीढ़ी का निर्माण

Related Post

error: Content is protected !!