सरदारपुर – आदिवासी समाज की महापंचायत हुई संपन्न, समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर हुआ मंथन, विधायक ग्रेवाल बोले- समाज मे दहेज प्रथा और शराब सबसे बड़ी कुरीति, इस पर अंकुश जरूरी

सरदारपुर। आदिवासी समाज में जनजागरूकता एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियों को लेकर सरदारपुर तहसील के आदिवासी समाज की महापंचायत गुरूवार को सरदारपुर मे मांगलिक भवन में संपन्न हुई। सर्वप्रथम समाज के महापुरूष टंट्या मामा एवं बिरसा मुण्ड के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

महापंचायत को संबोधित करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज प्राकृतिक पुजारी है, आदिवासी समाज मे दहेज प्रथा और शराब सबसे बडी कुरीति है। आदिवासी समाज दहेज और शराब की वजह से पिछडा हुआ है। दहेज प्रथा जैसी कुरीति की वजह से हमारा आदिवासी कर्ज मे डूबता जा रहा है। किसी की जमीन गिरवी पडी है तो कोई गुजरात मे मजदूरी कर रहा है। हम सभी को मिलकर समाज में परिवर्तन लाना है जागरूकता लानी है। समाज में दहेज प्रथा एवं शराब की बढती प्रव्रत्ति पर अंकुश जरूरी है। वही विधायक ग्रेवाल ने सरदारपुर तहसील की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच, तडवी, पटेल, कोटवार से आग्रह किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सभी को तय करके बढती दहेज प्रथा कुरीतियो पर अंकुश लगाना है।

कुरीति को बदलने के लिए संकल्प लें –
महापंचायत में शामिल हुए एसडीएम आशा परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे व्याप्त कुरीति को बदलने के लिए हमे संकल्प लेना होगा, पुरानी परम्पराए जो समाज के हित में नही हैं उन्हे छोडना होगा तभी आदिवासी समाज आगे बढेगा। वही एसडीओपी विश्वजीतसिंह परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज मे कुरीति को दूर करने का समय आ गया है हम लेट जरूर हुए है लेकिन हमे समाज मे व्याप्त कुरीतियो को खत्म करने के लिए नई चेतना लाना होगी। राजगढ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने कहा कि समाज में बाल विवाह प्रमुख समस्या है। साथ ही भानगडिये की प्रथा को भी समाप्त करना है। इसमे सिर्फ समाज का नुकसान हैं, हमे हमारे आसपास के लोगो को जाग्रत करना है।

महापंचायत को सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार खन्ना, सरदारपुर न.प. अध्यक्ष मिनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, धन्ना डामोर, भुरू खराडी, कैलाश भुरिया, सरदार कटारा, बुधेसिंह भगत, अर्जुन मुनिया, छगन बारिया, महेश डामर, रूपसिंह मचार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर समाज सुधार हेतु प्रथम बैठक रखने की बात सेमलिया के सरपंच कैलाश भुरिया ने कही। कार्यक्रम में सरपंच पन्नालाल डामर, कालु गणावा, केकडिया डामोर, विश्राम तडवी, सोहन मेडा, कोदरसिंह पटेल, शांतिलाल डामर, रमेश ग्रेवाल, राजेसिंह भूरिया, भीलसिंह गुण्डिया, आत्माराम सिंगार, मदन मखोड, गोपाल डामर, रडु भुरिया, बनसिंह ग्रेवाल, रिजु मोहनिया, मंगु डोडियार, माना तडवी, मुकेश मेडा, जुवानसिंह वसुनिया, करू डामोर, शांतिलाल कटारा, बगदीराम सिंगार, बाबुलाल ओसारी, सरदार डामर, मोहन डामर सहित सरदारपुर तहसील के विभीन्न ग्रामो के सरपंच, पूर्व सरपंच, तडवी, पटेल, कोटवार, भगत एवं आदिवासी समाजजन शामिल हुए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!