सरदारपुर – खमालिया में नवीन आंगनवाडी भवन का सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया लोकार्पण

सरदारपुर। ग्राम में खमालिया मे 12 लाख 97 हजार रुपये की लागत से निर्मीत नवीन आंगनवाडी भवन का सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने लोकार्पण किया। आंगनवाडी भवन जर्जर होने से स्थानीय जनप्रतिनिधीयो एवं ग्रामीणो द्वारा कई समय से नवीन आंगनवाडी भवन की मांग की जा रही थी जिसकी विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से स्वीकृती मिली थी और अब निर्माण पूर्ण होकर नवीन भवन का विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सरपंच गुलाबसिंह अजनार, उपसरपंच हेमसिंह बिलवाल, राजेश पण्डित, तुलसीराम कुमावत, विमल शर्मा, तुलसीराम मण्डलोई, राजाराम मारू, वासुदेव डामर, सहायक सचिव कमल भूरिया आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!