सरदारपुर – अमझेरा के भगोरिया में छाया उल्लास, 87 मांदल दलों की थाप पर जमकर झूमे, नेता प्रतिपक्ष, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष हुए शामिल

सरदारपुर -अमझेरा। क्षेत्र में भगोरिया कि शुरुआत हो चुकी है। गांवों में लगने वाले सप्ताहिक हाट बाजार के दिन भगोरिया मेले का आयोजन हो रहा हैं। अमझेरा मे पुलिस थाने के पिछे मैदान मे आसपास के ग्रामीण अंचलो से 87 मांदल दल पहुंचे और मैदान मे घूमकर नृत्य किया। बांसुरी कि तान और मांदल कि थाप हर वर्ग के महिला पुरुषों ने पारम्परिक नृत्य किया। युवतियां आँखो पर चश्मे लगाकर आकर्षक तैयार होकर शामिल हुई।

वहीं मनावर चौराहे से लेकर पुलिस थाने के पिछे मैदान तक बच्चों के खिलोने, पान सहित खाने पिने कि बड़ी संख्या मे दुकाने लगी थी। मैदान में ही कांग्रेस पार्टी एवं ग्राम पंचायत के द्वारा मंच लगाए गए थे। ग्राम पंचायत के मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा, एडवोकेट धर्मेंद्र मंडलोई, राजेंद्र गर्ग, रवि पाठक, भगवानदास खंडेलवाल, शुभम दीक्षित, शिवा मकवाना , विजय दीक्षित आदि ने मांदल दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

वही कांग्रेस के मंच से नेता प्रतिपक्ष एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंगार, विधायक प्रताप ग्रेवाल, मोहन मुकाती, भेरू सिह बड़गोता, सचिन मौलवा, शोकत बाबा, दीपक भायल, रोहित राठौड़ आदि के द्वारा मांदल दलों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने गले मे मांदल लेकर नृत्य किया विधायक प्रताप ग्रेवाल थाली बजाते नजर आये। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी डॉ.आयुष जाखड़, एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार पुलिसबल के साथ तैनात रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!