सरदारपुर। अमझेरा में मेस्को डेम क्षेत्र में गिट्टी खदान पर काम करने वाले मजदूरों पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि घटना दिनांक 17 दिसंबर को मेस्को डेम क्षेत्र में गिट्टी खदान पर काम करने वाले फरियादी दुर्गेश पिता मुरारी एवं उसके साथी अजीत कुमार पिता गोपीचंद व सतीश पिता हुब्बीलाल डेम के पास पुलिया पर बैठकर मोबाइल चला रहें थे इसी दौरान अमझेरा से ग्राम मुवाड की और ट्रैक्टर से जा रहे दो लोगो ने तुम यहाँ पर मोबाईल क्यो चला रहे हो यह कहकर जान से मारने की नीयत से पत्थर मारकर अजित कुमाव व सतीश को चोट पहुचाई थी।
मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले में एसपी मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन व एएसपी विजय डावर व एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुभाष पिता मानसिंह वास्केल एवं दिलीप पिता बनसिह बघेल दोनों निवासी ग्राम मुवाड़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक नरबदसिंह ठाकुर व प्रधान आरक्षक दिनेश की भूमिका रही।


















