Diwali Lantern
ब्रेकिंग

सरदारपुर – अमझेरा में केशरी कबड्डी क्लब द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष शास्त्री ने कहा- कबड्डी संयम और साहस का खेल

सरदारपुर-अमझेरा। संयम और साहस से ही विजय मिलती है, कबड्डी संयम और साहस का खेल है इसकी जड़े प्राचीन और वैदिक काल से जुड़ी हुई है, भारतीय संस्कृति और सभ्यता मे कबड्डी का महत्वपूर्ण स्थान होकर यह हमारा अति प्राचीन खेल है। कबड्डी खेलने से शरीर का अच्छा व्यायाम होता है उक्त बाते जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने अमझेरा के सरस्वती शिशु मंदिर में केशरी कबड्डी क्लब द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण मे कही।

कार्यक्रम मे अमझेरा सरपंच मनु बाई मकवाना, उप सरपंच अर्जुन मोहनिया आदि अतिथि के रूप मे शामिल हुए। केशरी कबड्डी क्लब के विजय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए अंतर विधालीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अमझेरा नगर के रायल एकेडमी, शा उ मावि, मंगलम पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, एक्सीलेंट स्कूल कि टीमों ने भाग लिया।

तिन अलग अलग ग्रुप बनाये गये जिसमे कक्षा 6 टी, 7 वी ,8 वी एवं 9 वी 10 वी और कक्षा 11 वी , 12 वी के खिलाड़ियों के बिच मैच हुए तीनो हि ग्रुप मे रायल एकेडमी कि टीम विजेता रही जिन्हे सरपंच मनुबाई मकवाना द्वारा 2100 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया एवं विजेताओं को ट्राफी अर्जुन मोहनिया के द्वारा प्रदान कि गई। इस दौरान हार्दिक शर्मा, आयुष पंडित, अपूर्व शर्मा आदि अन्य उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!