सरदारपुर। महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण मे माॅ अमका झमका मंदिर (रूक्मणी हरण स्थल) एवं राज राजेश्वर मंदिर को विकसित एवं अमर शहीद महाराव बख्तावरसिंह के किले का जीर्णोद्वार कर विकसित करने की मांग विधायक प्रताप ग्रेवाल प्रमुखता से उठाते रहे है। वही विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र 2025 मे अमका झमका मंदिर (रूक्मणी हरण स्थल) एवं राज राजेश्वर मंदिर को विकसित करने एवं अमर शहीद महाराव बख्तावरसिंह के किले का जीर्णोद्वार करने के लिए विधानसभा मे प्रश्न लगाया था।
जिसका दिनांक 24 मार्च 2025 को विधानसभा मे जवाब देते हुए धर्मस्व एवं पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेन्द्रसिंह लोधी द्वारा उत्तर दिया गया कि अमका झमका मंदिर एवं राज राजेश्वर को विकसित करने की डीपीआर तैयार की जा रही है एवं अमर शहीद महाराव बख्तावरसिंह के महल परिसर के विकास कार्य की निविदा प्रक्रिया प्रचलन मे है।
कई वर्षो से आम जनमानस की भावना थी कि अमका झमका मंदिर एवं राज राजेश्वर को विकसित किया जाए एवं अमर शहीद महाराव बख्तावरसिंह के महल परिसर का जीर्णोद्वार किया जाए जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव को सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा कई मर्तबा अवगत करवाया था और समय-समय पर इस मांग को विधायक ग्रेवाल ने प्रमुखता से उठाई थी। जिसके परिणामस्वरूप अमझेरा के अमका झमका मंदिर एवं राज राजेश्वर को विकसित करने की डीपीआर तैयार हुई है एवं अमर शहीद महाराव बख्तावरसिंह के महल परिसर के विकास कार्य की निविदा प्रक्रिया प्रचलन मे है।