ब्रेकिंग

सरदारपुर – विधायक कार्यालय पर मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती

सरदारपुर। जल जंगल जमीन का नारा देने वाले भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती सरदारपुर मे विधायक कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान विधायक पुत्र शिवांग ग्रेवाल सहित समाजजनो एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बिरसा मुंडा के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया कर उनके योगदान को याद किया। इस दौरान पार्षद नीरज कटारे, पार्षद प्रतिनिधी नरेन्द्र पारगी, लक्की सोनगरा, लक्की भुरिया, ब्रजपालसिंह सिसौदिया, रूपेश ग्रेवाल, बिट्टु डांगी, निर्मल ग्रेवाल, आर्यन परमार, अर्जुन डामोर, विजय वास्केल, लाला परमार, प्रेमसिंह डामोर, रोहित कटारा, अजय अजनार, जयेश वास्केल, गोपाल कौशल, आकाश बारिया, राजेश झणिया, गणेश गिरवाल, विवके डोडियार, निलेश मचार आदि उपस्थित थे। यह जानकारी विधायक कार्यालय से अमित शर्मा द्वारा दी गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!