सरदारपुर। समीप ग्राम पटलावदिया के रहवासी कमलसिंह डोडियार सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त होकर शनिवार दोपहर में सरदारपुर लौटे। नगर के पुराने राजमार्ग स्थित श्रीराम चौराहा पर आगमन होते ही सबसे पहले 89 वर्षीय माॅ गंगाबाई ने बेटे को गले लगाकर सिर चुमकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान मां की आखों में खुशी के आंशु छलक पडे।
यहां से गृह ग्राम पटलावदिया तक ढोल धमाकों एवं डीजे पर राष्ट्रीय गीतों के साथ एक चल समारोह के रूप में पहुंचे। चल समारोह में बडी संख्या में समाजजन, स्नेही एवं राष्ट भक्तजन हाथो में राष्ट ध्वज तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे एवं डीजे पर राष्ट गीत के तरानो से नगर गुंजा। सेवानिवृत्त डोडियार खुली जीप में सवार होकर आम जनो का अभिवादन स्वीकार रहे थे।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व फौजी जगदीश दास वैष्णव पटलावदिया, किशोरसिह दांगी सेवानिवृत्त टी आई, अरविंद भावसार, सुधीर भावसार, समन्दरसिह बिरवाल, सरपंच जितेन्द्र सिंगार, श्याम डोडियार, बिनुस डोडियार, चन्दरसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुष्प मालाओ से भव्य स्वागत किया गया। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गांव भोपावर मे भ्रमण करते हुए बडकेश्वर गणेश महादेव गौशाला धाम पहुंची, जहां गौशाला परिवार की और से अध्यक्ष विजय पटेल ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान व स्वागत किया।
संध्या 6 बजे सेवानिवृत्त डोडियार गृह गांव पटलावदिया पहुंचे, जहां पुरे ग्राम चारों ओर राष्ट्र भक्ति का माहौल दिखाई दिया। गांव के सभी बडे बुजुर्गो व महिलाओ व बच्चौ ने उनका आत्मियता के साथ स्वागत किया।