सरदारपुर। सीएम राइज स्कूल सरदारपुर की 12 कक्षा कि छात्रा कु. दिव्यांशी पिता सतिश मावी का चयन दिनांक 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक जम्मू व कश्मीर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय 17 वर्ष बालिका फुटबॉल स्पर्धा हेतू हुआ है।
शुजालपुर में आयोजित राज्य स्पर्धा में दिव्यांशी ने सबसे ज्यादा गोल मारे थे एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम में चयन हुवा है। दिव्यांशी खेल परिसर मैदान पर प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल से प्रशिक्षण प्राप्त करती है।
दिव्यांशी के चयन होने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह, आनंद पाठक, सुभाष डेविड, जब्बरसिह पटेक प्राचार्य, शिरिन कुरैशी, निसारखॉन, सुनिल ओस्तवाल बीईओ, सुनीता भाबर, चंचल खराड़ी, राजेश शाक्य, राधेश्याम गड़वाल, नरेंद्र डांगी ने बधाई दी है।