सरदारपुर। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सरदारपुर तहसील के राजोद क्षेत्र में सोलर परियोजना के लिए उपलब्ध कराई जा रही भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान सरदारपुर एसडीएम आशा परमार भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के तहत कलेक्टर मिश्रा राजोद पहुंचे, जहां उन्होंने भूमि आवंटन की स्थिति और परियोजना की संभावनाओं की समीक्षा की।
एसडीएम आशा परमार ने बताया की सौर परियोजना के लिए राजोद में 222 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है।
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI), जो भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक नवरत्न सीपीएसयू है, धार जिले में 200 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित की जाएगी। यह भूमि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (NRED), मध्य प्रदेश सरकार को आवंटित की जाएगी, जिसके बाद SECI और NRED के बीच 30 वर्षों के लिए पट्टा समझौता किया जाएगा।हाल ही में SECI और मध्य प्रदेश सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह परियोजना 500 मेगावाट पीएसए का हिस्सा है, जिसके तहत SECI, मध्य प्रदेश को बिजली आपूर्ति करेगा। इस समझौते की अवधि 25 वर्षों के लिए तय की गई है।
धार में 1000 करोड़ रुपये का निवेश से होगा आर्थिक एवं सामाजिक विकास –
SECI द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में लगभग 2500 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय (CAPEX) किया जाएगा, जिसमें से 1000 करोड़ रुपये का निवेश केवल धार जिले में होगा। SECI के अधिकारी रोहित चौबे ने बताया कि इस परियोजना से धार जिले में बुनियादी ढांचे, आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। यह परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में धार जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए, जिससे परियोजना पर जल्द कार्य प्रारंभ हो सके।इससे धार जिले में बहुत अधिक बुनियादी ढाँचा, आर्थिक और सामाजिक विकास होगा और यह निश्चित रूप से धार जिले के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।