सरदारपुर – डॉ. एमएल जैन के स्वेच्छिक सेवानिवृत्त के फैसले के बाद बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए अस्पताल पहुंचे लोग, डॉ. जैन से अस्पताल में ही सेवा देने का किया अनुरोध

सरदारपुर। करीब तीन दशक से भी अधिक समय से सिविल अस्पताल सरदारपुर में सेवा दे रहे मेडिकल ऑफिसर डॉ. एमएल जैन के अचानाक स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति की खबर लगते ही हर कोई हैरान हो गया।

गुरूवार को सरदारपुर वार्ड क्रमांक 15 की महिला पार्षद ज्योति युवराज पँवार के नेतृत्व में महिला मंडल एवं पुरुषों के समूह के द्वारा सिविल अस्पताल सरदारपुर पर पहुँचकर “डॉ. साहब मान जाओ, हमें छोड़कर मत जाओ” के नारे लगाते हुए जनहित में डॉ. एम एल जैन के द्वारा स्वेच्छिक सेवानिवृत्त लिए जाने के फैसले को रोकने के लिए एवं यथावत सिविल अस्पताल पर निरंतर सेवा प्रदान करने के लिए सामूहिक रूप से निवेदन किया गया।

उल्लेखनीय है की पीड़ित मानव की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहने वाले डॉ. एमएल जैन के द्वारा कोरोना में हजारों लोगों का उपचार कर कई लोगों का जीवन बचाया गया। इस दौरान महिला एंव पुरुषों ने डॉ. जैन का पुष्पहार से स्वागत कर उनसे स्वेच्छिक सेवानिवृत्त का फैसला वापस लेने का अनुरोध किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!