सरदारपुर की अयोध्या बस्ती में नगर परिषद द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने के विरोध में नगर रहवासियों ने SDM को सौपा ज्ञापन

सरदारपुर। सरदारपुर के वार्ड क्रमांक 11 अयोध्या बस्ती में नगर परिषद सरदारपुर द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने के विरोध में स्थानीय रहवासियों द्वारा सरदारपुर एसडीएम आशा परमार को ज्ञापन सौपकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अन्य स्थान पर बनाए जाने की मांग की गई। रहवासियों द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद सरदारपुर द्वारा वार्ड क्रमांक11 में स्थित नदी के पुराने घाट पास नवीन वाटर ट्रिटमेंट प्लांट निर्माण कार्य करते हुए खुदाई कार्य किया जा रहा है।

नगर परिषद सरदारपुर द्वारा हठधर्मिता कर अपने स्वयं के स्वार्थ को साधने के लिये पुर्वाग्रह से ग्रसीत होकर के दुर्भावनावश उक्त स्थल का चयन किया गया है। जबकि उक्त स्थल पर वार्ड वासियों एवं समस्त नगर वासियों की आस्था का केन्द्र भगवान भोलनाथ का मंदिर स्थापित है। जिसकी वार्ड वासियों द्वारा प्रतिदिन पुजा अर्चना की जाती है। एवं प्रत्येक तीज त्यौहार पर अधिक मात्रा में श्रद्धालु उपस्थित होकर पुजा अर्चना करते है। किंतु नगर परिषद द्वारा इसी स्थान के पास प्रदुषित पानी एवं गंदे नालो के पानी को एकत्रित किया जाकर पानी की गुणवत्ता सुधार किये जाने हेतु वाटर ट्रिटमेंट प्लांट की स्थापना की जा रही है।

जिससे वार्ड वासियो की धार्मिक भावना आहत हो रही है तथा जन सामान्य में उक्त बाटर ट्रिटमेंट प्लांट को लेकर के आक्रोश भी व्याप्त हैं। ज्ञापन में एसडीएम से मांग की गई कि सरदारपुर नगर के अन्य उपयुक्त स्थल पर वाटर ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित करवाए जाने हेतु नगर परिषद सरदारपुर निर्देशित किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!