सरदारपुर। भाजपा सरकार सर्वहारा वर्ग उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। सरकार की इतनी योजना हैं, की जन्म से लेकर मरण तक सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए लगी हुई है। आदिवासी गरीब वर्ग के लोगों को आगे लाने के लिए भी हमारी सरकार कार्य कर रही है। उक्त उद्गार केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने जनपद पंचायत सरदारपुर परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत हितलाभ वितरण एवं जन समस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
जनपद पंचायत सरदारपुर परिसर में शनिवार को 106 जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 49-49 हजार रुपए के चेक केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, पूर्व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के द्वारा वितरित किए गए।
केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा की केंद्र एवं राज्य सरकार ऐसी कई योजनाओं के माध्यम से आदिवासी भाई बहनों को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। यह हमारा भारत देश है जो भी कार्य करते हैं पहले पूजन करते हैं, हमारी हिंदू संस्कृति हमारी परंपरा है इस परंपरा को मिटाने के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं हम उन प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे। क्योंकि हमें तोड़ने की बात करते हैं, आदिवासी भाई, बहनों को भ्रमित करने की बात करते हैं। पहले जब इंदिरा आवास मिलती थी वह भी अधूरी रह जाती थी, पहले रोड चोरी हो जाते थे, कुएं, तालाब भी चोरी हो जाते थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ ली और लाल किले से घोषणा की थी और आदिवासी गरीब लोगों के जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाए और आज सभी को सीधे बैंक खातों में पैसा मिल रहा है आदि बातें कहते हुए सरकार की योजना को बताया।
वही पूर्व उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने हर वर्ग के विकास और उन्नति के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं। इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया। जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, जनपद अध्यक्ष झुगडीबाई देवा सिंगार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सर्व प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन- अर्चन व कन्या पूजन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। अतिथियों का स्वागत एसडीएम आशा परमार, जनपद पंचायत सीईओ डॉ. मारिषा शिंदे, अजय तोमर आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। जनपद के जयप्रकाश त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से अतिथियों को अवगत करवाया।
कर्यक्रम में 106 जोड़ो को 49-49 हजार के चेक वितरित किए गए। जिसमें जनपद पंचायत सरदारपुर अंतर्गत 79, नगर परिषद सरदारपुर के 3 एवं नगर परिषद राजगढ के 24 नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 49-49 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मुकाम सिंह निगवाल, राजेन्द्र गर्ग, नवीन बानियां, धमेंद्र मंडलोई, रवि पाठक, कन्हैयालाल पटेल, भगवान खंडेलवाल, शुभम दिक्षीत,देवा सिंगार, राजगढ़ मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल, राजगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष आशीष जैन, सरदारपुर मंडल उकारलाल जाट, कन्हैयालाल पटेल, सुनिल गामड आदि भाजपा के पदाधिकारी मंचासिन थे। कार्यक्रम का संचालन अश्विन दीक्षित ने किया एवं आभार अजय तोमर ने व्यक्त किया।