ब्रेकिंग

सरदारपुर – सांसद ट्राफी कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, केंद्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार

सरदारपुर। खेल परिसर मैदान पर भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं टंट्या मामा भील की जयंती पर आयोजित सांसद ट्राफी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर विजेता टीम को ट्राफी, नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसमे प्रथम पुरस्कार 55555 रुपये प्रथम विजेता टीम डही, द्वितीय पुरस्कार 33333 रुपये सरदारपुर टीम, तृतीय पुरस्कार 22222 रुपये टांडा टीम तथा चतुर्थ पुरस्कार 11111 रुपये उमरबन टीम को प्रदान किए।

वहीवबेस्ट रेडर अनिल चौहान व वेस्ट केचर वरुण वसुनिया को भी पुरस्कार दिए। साथ ही सभी पीटीआई को भी प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सरदारपुर SDM आशा परमार, वरिष्ठ पीटीआई रामेश्वर शर्मा, जनजाति विकास मंच जिला अध्यक्ष अरविंद डावर, वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र गर्ग, रामप्रकाश मछार उपस्थित रहें। जनजाति विकास मंच के जिला मीडिया प्रमुख दिलीप मछार ने बताया कि प्रतियोगिता में धार जिले के सभी ब्लाकों से जनजाति युवा खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!