सरदारपुर। भारतीय किसान संघ द्वारा सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौपा। भारतीय किसान संघ द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि खरीफ फसल सोयाबीन मक्का एवं अन्य जिंसों की पीला मोजक एवं जल भराव से जो फसले खराब हुई हैं उनका जिन क्षेत्रों में सर्वे नहीं हुआ है वहा सर्वे किया जाए या रकबे के मान से मुआवजा, राहत राशि दी जाए। सोयाबीन और मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जावे।
भावांतर से किसानों को नुकसान है क्योंकि पिछले अनुभव ठीक नहीं रहे हैं इसमें किसानों के साथ छलावा होता है और व्यापारी भी लूटते हैं मॉडल रेट के नाम पर किसानों को ठगा जा सकता है। साथ ही जिन कृषि फसलों की एमएसपी तई नहीं है ऐसी फसले ओर दूध, सब्जियां, फसलों को भावांतर देकर किसानों को राहत प्रदान की जावे तथा कपास की खरीदी सीसीआई जल्द चालू करने की मांग भी की गई।
इसके साथ ही विभिन्न मांगे भी किसान संघ द्वारा रखी गई। ज्ञापन का वाचन भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश पाटिदार ने किया। इस दौरान किसान संघ जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौर सहित अन्य मौजूद रहे।