सरदारपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवीन कार्यकारिणी में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल को प्रदेश महासचिव बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। महासचिव बनने पर बस स्टैण्ड सरदारपुर एवं विधायक कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ता द्वारा आतिशबाजी की गई और विधायक प्रताप ग्रेवाल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए मिठाई बाटी।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोदराज जैन, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्पित ग्रेवाल, विधायक पुत्र शिवांग ग्रेवाल, मोहन डावर, सरपंच मयाराम मेड़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहनलाल यादव, सुनील गर्ग, परवेज लोदी, पारस गुंडिया, अरुण पाटीदार, भेरूसिंह निनामा, दिलीप भूरिया आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विधायक प्रताप ग्रेवाल की कार्य करने की कार्य शैली से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी, इस दौरान विधायक ग्रेवाल को प्रदेश महासचिव का दायित्व प्रदान करने पर कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।