ब्रेकिंग

सरदारपुर – न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, आपसी राजीनामे से प्रकरणों का हुआ निराकरण

सरदारपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश अनुसार न्यायालय परिसर सरदारपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।

लोक अदालत का उदघाटन प्रथम जिला जज हेमंत यादव साहब द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर द्वितीय जिला जज रश्मि वॉल्टर, तृतीय जिला जज अब्दुल्लाह अहमद व्यवहार न्यायाधीश उर्मिला खेड़कर, व्यवहार न्यायाधीश कमला गौतम, व्यवहार न्यायाधीश रूही एजाज मेव, एसडीओपी विश्वजीत सिंह परिहार, अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव, उपाध्यक्ष रामलाल पाटिल, सचिव दिलीप सिंह भदोरिया, शबाना खान, विक्रम सिंह देवड़ा, अंकित कच्छावा, रवि परमार, हरिराम मुनिया, शाहरुख लोधी, हेमेंद्र बैरागी, पप्पू यादव, नाजीर जगदीश किरार, न्यायालयीन स्टाफ विद्युत मंडल बैंकों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

लोक अदालत में हेमंत यादव प्रथम जिला जज के न्यायालय में कुल 14 प्रकरणों का निराकरण हुआ उसमें मोटर वाहन दुर्घटना के नौ प्रकरणों तथा वसूली के प्रकरण मिलाकर 52 लाख 12 922 रू के अमाउंट का सेटलमेंट हुआ । द्वितीय जिला जज रश्मि वॉल्टर के न्यायालय में मोटर वाहन दुर्घटना के प्रकरण में 21 लाख 80 हजार रुपए क्षतिपुर 83 दिलाई गई कुल 11 प्रकरणों को निराकरण हुआ।

तृतीय जिला जज अब्दुल्लाह अहमद के न्यायालय में मोटर वाहन दुर्घटना के 12 प्रकरणों में 1 करोड़ 4 लाख 10 हजार रुपए की राशि दिलाई गई। बिजली के 24 प्रकरणों में 6 लाख 81383 रुपए की राशि की वसूली होकर प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रि लिटिगेशन के 30 प्रकरणों में चार लाख ₹50000 की वसूली होकर प्रकरणों का निराकरण हुआ।

उर्मिला खेड़कर के न्यायालय में कुल 22 प्रकरणों का निराकरण हुआ दो चेक बाउंस के प्रकरण में दो लाख 21751 रुपए की वसूली होकर प्रकरणों का निराकरण हुआ। कमला गौतम के न्यायालय में कुल 28 प्रकरणों का निराकरण हुआ दो चेक बाउंस के प्रकरणों में 7,50,000 रुपये की वसूली हुई प्री लिटिगेशन के 82 प्रकरणों में एक लाख नवासी हजार छह सो पचपन रुपए की वसूली हुई। व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 सुश्री रूही एजाज मेव के न्यायालय में कुल 13 प्रकरणों का निराकरण हुआ ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!