सरदारपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग की केंद्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद सावित्रि ठाकुर की सांसद निधि से सरदारपुर तहसील की 2 नगर परिषद तथा 5 ग्राम पंचायतों को पेयजल की समस्या दूर करने के लिए पानी के टैंकर वितरित किए गए। सरदारपुर में गणेश मंदिर परिसर में भाजपा नेताओं द्वारा उक्त टैंकर नगर परिषद व ग्राम पंचायतों के सरपंचों को विधिवत पूजन-अर्चन कर वितरित किए गए।
भाजपा नेता नवीन बानिया ने बताया कि सासंद निधि से नगर परिषद सरदारपुर, नगर परिषद राजगढ़, ग्राम पंचायत महापुरा, चोटिया बालोद, भोपावर, उटावा तथा बोडिया को पेयजल टैंकर का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि संकट के समय नागरिकों को राहत पहुचाने हेतु यह टैंकर वितरित किए गए हैं।
इस दौरान भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग, धर्मेंद्र मंडलोई, अमृत पायल, भगवान खंडेलवाल, अशोक गर्ग, अखिलेश यादव, भाजपा राजगढ़ मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल, अमझेरा मंडल अध्यक्ष विजय दीक्षित, मदन चोयल, गिरधारी भाबर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि शुभम दीक्षित, पार्षद पंकज बारोड़, पार्षद रोमा मंडलोई, पार्षद प्रतिनिधि शंभूलाल परवार, छोटू यादव, विशाल जैन लाबरिया, ज्वाला सोलंकी, शुभम जोक्शन, महेश भाबर, पप्पू पटेल सहित अन्य मौजुद रहें।


















